प्रयागराज: पुलिस ने एक आपराधिक मामले में मृतक चश्मदीद गौरव वैश्य के पिता विजय वैश्य के घर पर घटनास्थल का निरीक्षण कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की है. इसके बाद कोर्ट ने विपक्षी शिकायतकर्ता विजय वैश्य को नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने 6 मार्च 2021 को धारा 506 और 448 के अंतर्गत दाखिल पुलिस चार्जशीट और आपराधिक केस की सुनवाई पर रोक लगा दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह ने बहादुर गंज निवासी अमर नाथ वैश्य और दो अन्य की याचिका पर दिया है.
याची का कहना है कि याची और विपक्षी के बीच मकान नं 159/101 बहादुरगंज के बंटवारे का साल 2008 में वाद दायर किया गया था. इससे पहले दोनों पक्षों के बीच 2006 में पारिवारिक समझौता हो चुका था. याची का कहना है कि मकान का आधा हिस्सा उसने बैनामा ले लिया है और आधा हिस्सा भी समझौते के आधार पर उसे मिला है. विपक्षी का निवास 236/237 लोहिया पांडेय का हाता, मुट्ठीगंज में है. इसके बावजूद वो बहादुर गंज स्थित पुश्तैनी मकान को हथियाना चाहता है और याची को परेशान करने के लिए झूठा केस दर्ज कराया है.