उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी पर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी के लिए पद आरक्षण को चुनौती - मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव ड्यूटी पर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी के लिए पद आरक्षण को चुनौती. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Nov 17, 2021, 9:44 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को, अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए पद आरक्षित करने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

राज्य सरकार द्वारा 25 जुलाई 2021 को जारी शासनादेश के क्लॉज 13 को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. कहा गया है कि शासनादेश का क्लॉज 13 संविधान के रोजगार का समान अवसर के अधिकार के विपरीत है. इसलिए इसे असंवैधानिक घोषित किया जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने अभिषेक कुमार कनौजिया की याचिका पर दिया है.

इसे भी पढ़ें-कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक में उठी मांग, मथुरा-काशी को मुक्त कर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए

याची के अधिवक्ता सय्यद वाजिद अली का कहना था कि 25 जुलाई को जारी शासनादेश के क्लाज 13 में कहा गया है कि यदि मृतक कर्मचारी सामान्य वर्ग का है, तो रिक्त पद पर सामान्य वर्ग के मृतक आश्रित की ही नियुक्ति की जाएगी. अधिवक्ता का कहना था कि यह एक प्रकार से किसी वर्ग विशेष के लिए पद आरक्षित करना होगा. कोर्ट ने कहा है कि शासनादेश के अनुपालन में यदि ग्राम पंचायत सेमरी में कोई नियुक्ति की जाती है, तो वह इस याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details