उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीएसटी अधिकारियों के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब - प्रयागराज की खबरें

जीएसटी अधिकारियों के आदेश के खिलाफ याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार से जवाब तलब किया. कोर्ट ने कहा प्रदेश में जीएसटी अपीलीय अधिकरण का गठन न होने से हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल हो रही हैं.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : May 4, 2022, 10:49 PM IST

प्रयागराज : हाईकोर्ट ने जीएसटी अधिकारियों व अपीलीय प्राधिकारी के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में जीएसटी अपीलीय अधिकरण का गठन न होने से यह याचिका दाखिल की गई है. विभागीय आदेश के खिलाफ अधिकरण में अपील दाखिल होनी चाहिए थी. किन्तु अधिकरण का गठन नहीं होने से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट ने सचिव वित्त नई दिल्ली के मार्फत भारत संघ को पक्षकार बनाने की अनुमति दी है. याचिका की सुनवाई 24 मई को होगी.

पढ़ेंः फर्जी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, गिरफ्तार शख्स को छोड़ने का दिया आदेश

यह आदेश न्यायमूर्ति एस.पी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने आगरा की मेसर्स इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड की तरफ से दाखिल याचिका पर दिया है. याचिका में जीएसटी अधिकारियों के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details