प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अभियोजन के संदेह से परे गंभीर अपराध सिद्ध न कर पाने से तकनीकी आधार पर बरी होने को सम्मानजनक निर्दोष साबित होना नहीं माना जा सकता है. नियोजक को सुसंगत तथ्यों पर विचार कर उचित निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने सुरक्षा बल भर्ती में तीन अपराधों में लिप्तता के कारण नियुक्ति से इंकार करने को सही करार दिया है और याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए खारिज कर दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने गोविंद यादव की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि उसके खिलाफ लूट, मारपीट के तीन आपराधिक केस दर्ज थे, जिनमें से दो में अभियोजन पक्ष संदेह से परे दोष साबित नहीं कर सका, जिस पर कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं एक केस हल्के आरोप का है, जो विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट के अवतार सिंह केस के फैसले के अनुसार उसकी नियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए.