उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, 3 हफ्ते में मांगा जवाब - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

सहायक लेखाधिकारी और ऑडिटर की भर्ती के परिणाम घोषित न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार और सेवा चयन आयोग से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.

ETV BHARAT
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Dec 14, 2019, 3:51 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखा अधिकारी और ऑडिटर संयुक्त भर्ती 2016 के ग्रुप बी के 12 पदों में सिर्फ 2 के ही परिणाम घोषित किए थे. इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और सेवा चयन आयोग को फटकार लगाई और मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 हफ्तों में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति जे.जे मुनीर ने विजय गुप्ता की याचिका पर दिया है.

12 में सिर्फ दो के परिणाम किए घोषित

  • भर्ती के परिणाम घोषित न करने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है.
  • राज्य सरकार ने 12 में सिर्फ 2 पदों के परिणाम घोषित किए थे.
  • मामले में कोर्ट ने सेवा चयन आयोग लखनऊ से भी जवाब मांगा है.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.
  • विजय गुप्ता की याचिका पर न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर ने आदेश दिया है.
  • मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी.

इसे भी पढ़ें- महिला आयोग ने इविवि के महिला हॉस्टल का किया निरीक्षण, कहा- लड़कियां नहीं हैं सुरक्षित

याचिकाकर्ता ने बताया कि आयोग ने 1917 सहायक लेखा अधिकारी और 255 ऑडिटर पदों के लिए विज्ञापन वर्ष 2016 में निकाला था. इन पदों पर याचिकाकर्ता ने भी आवेदन किया था. घोषित परिणाम में याचिकाकर्ता का नाम नहीं था. इसे लेकर याचिकाकर्ता ने गंभीर आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने बताया कि निर्धारित पद के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों में सिर्फ दो का ही चयन किया गया है. यदि बाकि 10 पदों के परिणाम भी घोषित किए जाए, तो वह उसमें पास हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details