प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के भाई विनोद उपाध्याय, बेटा चिराग वीर उपाध्याय, शशिकांत शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय, प्रशांत उर्फ चिंटू गौतम अग्रिम जमानत अर्जी पोषणीय (सुनवाई योग्य) न मानते हुए खारिज कर दी है. इन सभी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और जानलेवा हमला करने के आरोप में हापुड़ के सहपऊ थाने अपराधिक मामला दर्ज है. कोर्ट ने इन्हें पहले सत्र अदालत में अर्जी दाखिल करने की छूट दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने दिया है.
याचियों ने सीधे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. याचियों का कहना था कि उन्होंने कोर्ट के संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है, जो लंबित है. कोर्ट ने कहा है कि याचीग अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दे सकते हैं. इनका यह भी कहना था कि पहले सत्र अदालत में अर्जी देना बाध्यकारी नहीं है. हाईकोर्ट की पूर्णपीठ ने अंकित भारती ने कहा है कि विशेष स्थिति में सीधे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की जा सकती है.