उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्दी करें आवेदन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकाली बंपर भर्ती - इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यूज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समूह ग और समूह घ की भर्तियां निकाली हैं. आइए जानते हैं, क्या है भर्ती प्रक्रिया...

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Oct 30, 2022, 4:58 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समूह ग और समूह घ की भर्तियां निकाली हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद न्यायालय में 3,932 पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्टूबर से आवेदन शुरू कर दिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में समूह ग और घ के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

समूह ग और समूह घ के विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. समूह ग के तहत आशुलिपिक श्रेणी-3 के 1186 पद हैं. जिसमें हिंदी के 881 और अंग्रेजी के 305 पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए स्नातक के साथ व CCC कोर्स का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. समूह ग में ही कनिष्ठ सहायक पद और देय प्रशिक्षु के भी 1021 पद के लिए आवेदन करने के लिए स्नातक के साथ ही कम्प्यूटर कोर्स में CCC सर्टिकफिकेट होना चाहिए.

इसके अलावा ड्राइवर के 26 पदों पर आवेदन करने के लिए हाईस्कूल के साथ 4 पहिया का लाइसेंस और 3 साल का अनुभव जरूरी है. इसके साथ ही समूह घ के 1699 पद पर भी आवेदन किया जा सकता है. समूह घ के अंतर्गत ट्यूबवेल ऑपरेटर, सह इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली, चपरासी कार्यालय, चपरासी फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर, माली, लिफ्टमैन समेत कई पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है. जबकि कुछ कार्यों के लिए उसकी जानकारी भी होनी चाहिए. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट www.recruitment.nta.nic.in और www.allahabadhighcourt.in पर ली जा सकती है. इसके साथ ही इसी वेबसाइट के जरिए 13 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details