प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने के लिए शपथ लेना आवश्यक नहीं है. बिना शपथ लिए भी इस्तीफा दिया जा सकता है. कोर्ट ने वाराणसी के चिरई गांव क्षेत्र पंचायत सदस्य कौशल के इस्तीफे को अधिकारी को प्राप्त तिथि 2 जून 2021 से प्रभावी करार दिया है, लेकिन इस्तीफे से खाली सीट का चुनाव कराने की याची की मांग अस्वीकार कर दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति नाहिद आरा मुनीस और न्यायमूर्ति एस. डी सिंह की खंडपीठ ने क्षेत्र पंचायत चिरई गांव के निर्वाचित सदस्य कौशल की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है. 2 मई 2021 को क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव परिणाम घोषित किया गया. याची चुनाव में विजयी हुआ. लगभग एक महीने में ही उसने सदस्य पद से जिलाधिकारी को इस्तीफा भेज दिया, जिसे स्वीकार नहीं किया गया. सरकारी अधिवक्ता बीपी सिंह कछवाहा का कहना था कि 11 नवंबर 2010 का शासनादेश है, जिसमें कहा गया है कि बिना शपथ इस्तीफा नहीं दिया जा सकता.