प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के चर्चित नितेश सिंह बबलू हत्याकांड की जांच सीबीसीआईडी को करने का निर्देश दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में निष्पक्ष विवेचना की मांग को लेकर के याचिका दाखिल की गई है. अखिलेश कुमार सिंह की याचिका पर न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह प्रथम की खंडपीठ ने सुनवाई की.
हाई कोर्ट के निर्देश पर इस मामले के जांच अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह अदालत में उपस्थित हुए. सुनवाई के दौरान कहा गया कि घटना दिनदहाड़े वाराणसी की सदर तहसील के एसडीएम कार्यालय परिसर में हुई है. जांच में एक अभियुक्त गिरधारी का नाम सामने आया. मगर बाद में गिरधारी एक एनकाउंटर में मारा गया. विवेचना जारी रखते हुए कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की गई कि इस मामले के अन्य अभियुक्तो की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही जांच अधिकारी को उनके बारे में कोई सूचना ही मिल सकी है.