उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, डेकन कंपनी यूपी हेड व डीलर के खिलाफ आपराधिक केस खारिज - प्रयागराज समाचार आज का

डेकन कंपनी यूपी हेड व डीलर के खिलाफ केस रद्द (Criminal Case against Deccan UP Head). इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया केस खारिज करने का आदेश. सीजेएम बलिया की अदालत में चल रहा आपराधिक केस खारिज करने का आदेश.

criminal case against deccan up head
criminal case against deccan up head

By

Published : Dec 2, 2021, 9:37 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डेकन कंपनी यूपी प्रमुख मोहित श्रीवास्तव व डीलर राहुल सिंह के खिलाफ सीजेएम बलिया की अदालत में चल रही आपराधिक केस खारिज कर दिया है.

इन पर होटल वैलियंस फेफना में लगे एयर कंडीशनर में नाइट्रोजन गैस के बजाय आक्सीजन गैस भरने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगाने का आरोप था. कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने साक्ष्यों व कानूनी प्रावधानों का ठीक से परिशीलन‌ नहीं किया. मकैनिक के सर्टिफिकेट व गवाहों के बयान में विरोधाभास पर विचार नहीं किया और तलबी आदेश जारी कर दिया.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार

यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने मोहित श्रीवास्तव व राहुल सिंह की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है. होटल मालिक ने खराब एसी की मरम्मत करने की डीलर से शिकायत की. जल्दबाजी करने पर डीलर ने धमकी दी कि ऐसा ठीक कर दूंगा कि होटल चलाने लायक नहीं रहोगे. एसी में गलत गैस भर दी, जिससे एक शार्ट सर्किट से दो कमरों में आग लग गई.

जिसकी सूचना कंपनी को दी गई. कोर्ट ने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि गलत गैस भरने से आग लगी है. मजिस्ट्रेट ने तथ्यों पर संतुष्ट हुए बगैर सम्मन जारी कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details