उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर HC ने कहा-तैयारी पूरी तो लागू करने में क्या है कानूनी अड़चन - Allahabad High Court

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान को शामिल करने के मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Nov 22, 2022, 10:50 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान को शामिल करने के मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने कहा कि एमसी मेहता केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई हो तो जानकारी उपलब्ध कराएं. साथ ही यह भी बताएं कि इसे लागू करने में कानूनी अड़चन क्या है. यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने कृष्ण प्रकाश व 12 अन्य की याचिका पर दिया है.

याचिका में कहा गया है कि स्नातक में 6 माह का पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी कर ली गई है. 3 वर्ष के डिग्री कोर्स के लिए नियुक्ति की अनुमति मांगी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाने को कहा है. यूजीसी ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कुछ कदम उठाए भी है. राज्य विश्वविद्यालयों के दबाव में अमल में नहीं लाया जा रहा है. इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है.

याची का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग ने निजी व सरकारी सभी विश्वविद्यालयों को नवीन पाठ्यक्रम लागू करने का आदेश दिया है. पर्यावरण विज्ञान में मानवीय मूल्य एवं पर्यावरण विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करना है लेकिन किसी विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई नहीं हो रही है.

इसे भी पढे़ं-हाईकोर्ट का BJP विधायक सैनी की सजा निलंबित करने पर फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details