प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डेयरी को शहर से बाहर पशु कॉलोनी में शिफ्ट करने के मामले में राज्य सरकार, आयुक्त, जिलाधिकारी, पीडीए उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त सहित 575 डेयरी मालिकों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने नगर आयुक्त को डेयरी मालिकों की सूची दस दिन में सीजेएम प्रयागराज को सौंपने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि को नोटिस तामील होने की जानकारी भी मांगी है.
कोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान
यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने स्वतः कायम जनहित याचिका पर दिया है. मेरठ शहर की डेयरी शहर से बाहर शिफ्ट करने के मामले की सुनवाई के दौरान प्रयागराज शहर में छुट्टा जानवरों के कारण हो रही असुविधा और दुर्घटना का मुद्दा कोर्ट में उठाया गया. नगर निगम के अधिवक्ता एस डी कौटिल्य ने कोर्ट को बताया कि नगर निगम प्रयागराज ने डेयरी शिफ्ट करने की काफी कोशिश की है. 20 अप्रैल 2016 के शासनादेश से राज्य सरकार ने नगर निगम क्षेत्र के बाहर पशु कालोनी बनाने का नीतिगत निर्णय भी लिया है. शहर में 575 डेयरियां है, जिनके लाइसेंस निगम ने निरस्त कर दिया है. वे अवैध रूप से शहर में डेयरी चला रहे हैं.