उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा सत्र परिवर्तन पर सत्र लाभ देने और बकाया वेतन भुगतान का निर्देश - prayagraj latest news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीनियर बेसिक स्कूल, टिकर, जालौन के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक को शिक्षा सत्र बदलाव से मिले सत्र लाभ के बकाया वेतन के भुगतान करने का निर्देश दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Aug 3, 2021, 10:01 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीनियर बेसिक स्कूल, टिकर, जालौन के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक को शिक्षा सत्र बदलाव से मिले सत्र लाभ के बकाया वेतन के भुगतान करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि याची 30 जून 2015 से दोबारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 22 अक्टूबर 15 तक का अंगद यादव केस के फैसले के आलोक में बकाया वेतन पाने का हकदार है. यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने घनश्याम विश्वकर्मा की याचिका पर दिया है.

याचिका पर अधिवक्ता अनुराग शुक्ल ने बहस की. इनका कहना था कि याची को जून 2015 में सेवानिवृत्त होना था. सरकार ने शिक्षा सत्र में बदलाव किया. अब जुलाई से सत्र शुरू होने की बजाय अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की गयी. नियमानुसार अध्यापक को यदि सत्र के बीच में सेवानिवृत्त हो रहा है तो छात्रों की पढ़ाई का नुक़सान बचाने के लिए सत्रांत तक सेवा जारी रखने का प्रावधान है. सत्र बदलने से जो अध्यापक जून में सेवानिवृत्त हो रहे थे, नये सत्र का लाभ दिये जाने की मांग की. हाईकोर्ट ने अंगद यादव केस में कहा कि ज्वाइन कराते और सत्रांत तक कार्य करने दें. याची को भी अक्टूबर में दोबारा ज्वाइन कराया गया किन्तु काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत पर जून से अक्टूबर 2015 तक का वेतन नहीं दिया. कोर्ट ने कहा कि सत्र बदलने में याची की कोई भूमिका नहीं है. अंगद यादव केस के फैसले के तहत बकाया वेतन दिया जाए.

इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट: लॉकडाउन के चलते पुलिस पीएसी भर्ती में मेडिकल जांच कराने में असमर्थ क्यों रही सरकारी नीति?

ABOUT THE AUTHOR

...view details