प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी लश्कर ग्रुप के सदस्य इनामुल हक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया.न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए इनामुल हक को जमानत पर रिहा करने का आदेश देने से इनकार कर दिया. इनामुल हक को यूपी एटीएस ने मार्च 2022 में गिरफ्तार किया था. इस पर जिहादी साहित्य का वीडियो प्रसारित करने का आरोप है.
एफआईआर के अनुसार याची इनामुल हक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था, जिसमें जिहादी साहित्य, जिहादी वीडियो का प्रसार किया जाता था. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि इनामुल ने स्वीकार किया था कि वह जिहादी बनना चाहता है. उसने यह भी स्वीकार किया था कि वह लश्कर से जुड़ा था और पिछले 15-16 वर्षों से एक व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था. उस ग्रुप का संचालन उसके द्वारा किया जाता था. उस ग्रुप में 181 सदस्य थे. जिनमें 170 पाकिस्तान, 3 अफगानिस्तान, एक मलेशिया, एक बांग्लादेश और 6 सदस्य भारत के थे. इनामुल एक ऐसा ही ग्रुप चला रहा था और लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रलोभन भी दिया जा रहा था.