इलाहाबाद:जनपद में निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की सजा के खिलाफ अपीलों की सुनवाई शुरू हो गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और समीर जैन की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 मई तय की है.
मामले में सुरेंद्र कोली पर नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म कर उनकी हत्या के बाद मांस खाने का आरोप है. आरोपी हत्या के मृतकाओं के कंकाल नाले में फेंक देता था. यह इनसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला है. मनिंदर सिंह पंढेर की कोठी पर केयर टेकर का कार्य करने वाला युवक कोली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. उसके बाद मनिंदर सिंह पंढेर और कोली दोनों मिलकर बच्चियों से दुराचार करते थे.