उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिग्रहण बाद भूमि खरीदने वाले को मुआवजा पाने का अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट - प्रयागराज खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बाद खरीदी गई जमीन का मुआवजा पाने का अधिकार नहीं है. अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होते ही जमीन सरकार में निहित हो जाती है.

अधिग्रहण बाद भूमि खरीदने वाले को मुआवजा पाने का अधिकार नहीं
अधिग्रहण बाद भूमि खरीदने वाले को मुआवजा पाने का अधिकार नहीं

By

Published : Oct 18, 2020, 11:40 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होते ही जमीन सरकार में निहित हो जाती है. अधिगृहीत भूमि खरीदने या बेचने का किसी को अधिकार नहीं है. ऐसे मे अधिगृहीत भूमि खरीदने वाले को मुआवजा पाने का भी अधिकार नहीं है. कोर्ट ने इस तर्क को नही माना कि याचिका में अधिग्रहण को चुनौती नही दी गयी है। केवल मुआवजे की मांग की गयी है। जमीन खरीदने वाले को मुआवजा पाने का अधिकार है।

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के विपिन अग्रवाल केस में स्थापित विधि सिद्धांत को अपनाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति एम एन भंडारी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने अजय कुमार श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ श्रीवास्तव व भारत सरकार के अधिवक्ता गौरव कुमार चंद ने बहस की.

राष्ट्रीय राजमार्ग चौडिकरण के लिए जमीन अधिगृहीत की गई. अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके बाद भूमि स्वामी से याची ने बैनामा करा लिया और मुआवजे के लिए आवेदन किया और कहा कि उसने जमीन खरीद ली है. इसलिए मुआवजा उसे ही दिया जाय. एडीएम गाजीपुर ने 7 दिसम्बर 2019 को यह कहते हुए अर्जी खारिज कर दी कि अधिग्रहण के बाद सरकार की जमीन की बिक्री खरीद मान्य नही है, जिसे याचिका में चुनौती दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details