प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने करोड़ों के बैंक लोन फ्रॉड के आरोपी मेसर्स बालाजी हाई टेक कांस्ट्रक्शन्स प्रा.लि. के डायरेक्टर सचिन दत्ता की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. कोर्ट ने कहा कि समान आरोप के तीन मामलों में याची को जमानत मिल चुकी है. इस लोन घोटाले केस में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. ट्रायल शीघ्र पूरा होने की संभावना नहीं है. याची 17 मार्च 2020 से जेल में बंद हैं. हाईकोर्ट ने शर्तों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है और कहा है कि उल्लंघन करने पर जमानत निरस्त की जा सकती है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने दिया.
बालाजी गाजियाबाद में बहुमंजिली रिहायशी इमारत का निर्माण कर रही है. उसने खरीदारों, आवंटियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक गाजियाबाद से बालाजी फास्टर हाई राइज निर्माण के लिए फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों का लोन लिया. एक फ्लैट पर कई आवंटियों के नाम सुरक्षा गारंटी लोन लिया गया, जिससे फ्लैट खरीदा जाना था.