प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने गत 10 जून को हुए अटाला बवाल में 25-25 हजार रुपये के इनामी आरोपियों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम व महामंत्री जीशान रहमानी और सोशल एक्टिविस्ट उमर खालिद को राहत देते हुए उनके खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह (Justice Rajbir Singh) ने तीनों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर अधिवक्ता राजवेंद्र सिंह , मोहम्मद सईद एवं केके राय सुनकर दिया है. एडवोकेट केके राय ने आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि खुल्दाबाद और करेली थानों में दर्ज मामलों में हिंसा की साजिश रचने के तीनों आरोपियों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. तीनों की ओर से दलील दी गई कि घटना के वक्त वे घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे. पुलिस ने उन्हें राजनीतिक कारणों से झूठा फंसाया है. पुलिस ने न तो उनके घटना के समय मौजूद होने के सबूत दिए न किसी सीसीटीवी फुटेज में उन्हें पाया गया है.