उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम केयर फंड में दिए 3 करोड़ 31 लाख रुपये - मुख्यमंत्री राहत कोष

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम केयर फंड में तीन करोड़ 31 लाख रुपये जमा किए हैं. यह रकम हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों और न्यायपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से जुटाई गई है.

allahabad high court
इलाहाबाद हाइकोर्ट खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है

By

Published : Apr 7, 2020, 4:34 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ 31 लाख, 6049 रुपये की सहायता दी है. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई.

कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है. इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के जरिये भेजा है.

फूड पैकेट का वितरण

इसके अलावा इलाहाबाद हाइकोर्ट प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की है, जहां से हर दिन 125 खाने के पैकेट गरीबों और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे हैं. हाइकोर्ट ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके. इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details