उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Allahabad High Court:अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदारी से बोलना नहीं - न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले सुनवाई करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी लोगों को बिना जिम्मेदारी के सोशल मीडिया पर बोलने का अधिकार नहीं देती है.

Allahabad High Court
Allahabad High Court

By

Published : Jan 28, 2023, 10:59 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, नागरिकों को सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी के बिना बोलने का अधिकार नहीं देती है. न ही यह भाषा के हर संभव उपयोग के लिए मुफ्त लाइसेंस प्रदान करती है. कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया विचारों के आदान-प्रदान के लिए वैश्विक मंच है. इंटरनेट और सोशल मीडिया महत्वपूर्ण उपकरण हैं, जिनके माध्यम से व्यक्ति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का प्रयोग कर सकता है. लेकिन, यह अधिकार विशेष जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के साथ है.

यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने झांसी की याची नंदिनी सचान की याचिका खारिज करते हुए दिया है. याची ने आपराधिक कार्रवाई रद्द करने की मांग में याचिका की थी. याची के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 67 इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने के मामले में झांसी के नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज है. आरोप पत्र पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संज्ञान ले लिया है.

याची ने उसे रद्द करने की मांग की थी. कहा गया कि याची को मामले में झूठा फंसाया गया है. उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी, उसकी ओर से विरोधियों के बेटे के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी का प्रतिवाद थी. उसने विरोधी के बेटे के विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. न्यायालय ने कहा कि सोशल मीडिया ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दायरा बढ़ा दिया है. लेकिन यह नागरिकों को जिम्मेदारी के बिना बोलने का कोई अधिकार नहीं देता है. याची के खिलाफ संज्ञेय अपराध बन रहा है. इसलिए याचिका खारिज की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःblackmailing in agra: छात्राओं के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था छात्रों का गिरोह, 300 फोटो व वीडियो बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details