उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

FIR के बाद निष्पक्ष विवेचना कराने की भी है मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारीः HC

सीजेएम मथुरा को बयान व गवाहों के हलफनामे विवेचक को अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश न्यायमूर्ति उमेश कुमार ने माधव सिंह की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है.

इलाहाबाद हाइकोर्ट
इलाहाबाद हाइकोर्ट

By

Published : Mar 6, 2022, 11:06 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अपराध की प्राथमिकी दर्ज कराकर मजिस्ट्रेट हाथ धोकर नहीं बैठ सकता है. इसके बाद अपराध की सही व निष्पक्ष विवेचना की जाए, यह उसका विधिक दायित्व है. कोर्ट ने सीजेएम मथुरा को निर्देश दिया है कि वह विवेचना अधिकारी को शिकायतकर्ता के लिखित बयान व गवाहों के हलफनामे विवेचना अधिकारी को अग्रसारित कर निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित कराए.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने केजीएमयू के प्रोफेसर की जमानत याचिका की खारिज, जानें क्या है मामला

यह आदेश जज उमेश कुमार ने माधव सिंह की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है. याची अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह का कहना था कि याची ने धोखाधड़ी, षड्यंत्र व गबन के आरोप में गौरवेंद्र सिंह के खिलाफ मगौरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने लीपापोती कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया और फाइनल रिपोर्ट पेश की. इसपर याची ने आपत्ति जताई है.

सीजेएम ने रिपोर्ट निरस्त कर नये सिरे से विवेचना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. शिकायत कर्ता व गवाहों के विवेचक ने बयान दर्ज नहीं किया तो मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान व गवाहों के हलफनामे दाखिल कर याची ने इसे विवेचना अधिकारी को अग्रसारित करने तथा निष्पक्ष विवेचना करने का आदेश जारी करने की मांग की है. इस अर्जी को सीजेएम ने खारिज कर दिया. इसपर यह याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने मजिस्ट्रेट को उसके सामने दाखिल बयान व हलफनामे विवेचना अधिकारी को अग्रसारित कर निष्पक्ष विवेचना कराने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details