प्रयागराज:1996 में नियमित हुए 115 दैनिक कर्मी कौन और कहां हैं, इसका जवाब दाखिल करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा है. याचिका की सुनवाई अब 3 अगस्त को होगी. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम. एन भंडारी और न्यायाधीश अजय त्यागी की खंडपीठ ने प्रदीप कुमार द्विवेदी की जनहित याचिका पर दिया है.
याचिका में रेलवे पर कई वास्तविक दैनिक कर्मियों को नियमित न कर अपने चहेतों को फर्जी नियुक्ति दिखाकर नियमित करने का आरोप लगाया गया है. जो कार्यरत दैनिक कर्मचारी नियमित नहीं किये गए, वे न्याय की आस में भटक रहे हैं. रेलवे नियमित हुए 115 कर्मियों की सूची नहीं दे रहा है. विजिलेंस जांच में कहा गया है कि नियमित होने के बाद कर्मचारी कहां तैनात हैं, इसका कुछ पता नहीं है. इस संबंध में सूचना आयुक्त और सांसदों के पत्र रेलवे के कार्यालय में पड़े हैं, उस पर कुछ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.