उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DGP को दिया एसपी मैनपुरी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश - Prayagraj latest news

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने प्रदेश के डीजीपी (DGP) को एसपी मैनपुरी (SP Mainpuri) के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Sep 15, 2021, 2:15 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने प्रदेश के डीजीपी (DGP) को एसपी मैनपुरी (SP Mainpuri) के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि एसपी मैनपुरी को हटाएं या जबरन सेवानिवृत्त किया जाय.

जवाहर नवोदय विद्यालय मैनपुरी (Jawahar Navodaya Vidyalaya Mainpuri) की छात्रा की फांसी के बाद पंचनामे की वीडियो रिकार्डिंग देखी. कोर्ट ने पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और डीजीपी को पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने से लगता है कि छेड़छाड़ की गई है. गले में फांसी के निशान संदेह पैदा कर रहे हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने डीजीपी से कहा कि कार्रवाई करें, नहीं तो कड़ा कदम उठाया जाएगा. इस मामले में सुनवाई कल भी यानी गुरुवार को भी जारी रहेगी. महेंद्र प्रताप सिंह (Mahendra Pratap Singh) की जनहित याचिका की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएन. भंडारी तथा न्यायमूर्ति एके. ओझा की खंडपीठ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से पूछा लापता व्यक्ति को क्यों नहीं कर पा रहे तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details