प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देवरिया के सलेमपुर तहसील के भटनी ब्लॉक में जिगना मिश्र गांव में चकरोड को लिंक रोड में परिवर्तित कर उसके चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करने के कार्य का रिकॉर्ड तलब किया है. इस मामले को लेकर दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि सड़क चौड़ीकरण करने के लिए किसानों की जमीन ली जा रही है. जिसका कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
पवन कुमार मिश्रा की याचिका पर न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति सीके राय की खंडपीठ ने सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से 3 सप्ताह में जवाब भी तलब किया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय मौर्या के नाम पर हटवा बाईपास से छपना जू देव गांव के बीच 1.8 किलो मीटर के लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है. यह सड़क जिगना मिश्र गांव से होकर गुजरती है. गांव में 15- 20 कड़ी की चकरोड है. जिसे चौड़ा करके 30 से 35 कड़ी किया जा रहा है. जिसमें सड़क पटरी और नाली भी शामिल है.