उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने टीजीटी भर्ती-2013 के बचे पदों को एक महीने में भरने का दिया निर्देश - प्रयागराज न्यूज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को टीजीटी भर्ती 2013 के बचे पदों को एक माह में भरने का निर्देश दिया है और कहा है कि यदि आदेश का अक्षरशः पालन नहीं किया गया तो 20 जनवरी 2021 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक कोर्ट में हाजिर होंगे.

allahabad-high-court
allahabad-high-court

By

Published : Dec 16, 2020, 10:48 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को टीजीटी भर्ती 2013 के बचे पदों को एक माह में भरने का निर्देश दिया है और कहा है कि यदि आदेश का अक्षरशः पालन नहीं किया गया तो 20 जनवरी 2021 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक कोर्ट में हाजिर होंगे. यह आदेश न्यायमूर्ति वी के बिडला ने दिवाकर सिंह की अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया.

कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अदालत ने कई बार आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करने का समय दिया है. इसके बावजूद की गयी कार्यवाही की जानकारी दी गयी. कोर्ट ने कहा कि हलफनामा दाखिल न कर जानकारी देने की अधिकारियों की परिपाटी सही नहीं है.

सरकारी अधिवक्ता ने आदेश का पूर्णतया पालन करने के लिए दो माह का समय मांगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि पहले भी समय दिया गया है. और आदेश का पालन नहीं किया गया. आदेश का पालन पीस मील (टुकड़ों) में किया जा रहा है. कोर्ट एक माह में आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करने का समय दिया है और कहा कि हर हाल में अक्षरशः आदेश का पालन किया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details