उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Allahabad High Court: दिनेश गौतम बने सीजेएम, डॉ लकी स्पेशल सीजेएम नियुक्त - एडिशनल जज खफीफा

हाइकोर्ट प्रशासन ने दिनेश गौतम को इलाहाबाद जिला न्यायालय सीजेएम नियुक्त किया है. इसके अलावा भी जिला न्यायलय में कार्यरत कई पदों पर फेरबदल किया गया है.

Allahabad High Court
Allahabad High Court

By

Published : Feb 3, 2023, 10:46 PM IST

प्रयागराजः हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला न्यायालयों में कार्यरत जज खफीफा, एडिशनल जज खफीफा, सिविल जज सीनियर डिवीजन, अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन, सीजेएम, स्पेशल सीजेएम और एसीजेएम स्तर के अधिकारियों के कार्य में व्यापक फेरबदल किया है. यह फेरबदल पिछले दिनों इस स्तर के अधिकारियों के प्रमोशन से रिक्त पदों पर नियुक्ति के क्रम में किया गया है.

इसी क्रम में इलाहाबाद जिला न्यायालय में एसीजेएम दिनेश कुमार गौतम को सीजेएम बनाया गया है. उनके स्थान पर एसीजे सीनियर डिवीजन/एसीजेएम सुरेश कुमार दुबे की नियुक्ति की गई है. एसीजे सीनियर डिवीजन/एसीजेएम डॉ लकी को स्पेशल सीजेएम बनाया गया है. स्पेशल सीजेएम सत्यपाल सिंह प्रेमी अब जज खफीफा होंगे. इसी प्रकार एसीजे सीनियर डिवीजन/एसीजेएम नवनीत सिंह को सिविल जज सीनियर डिवीजन बनाया गया है. कौशाम्बी में सिविल जज सीनियर डिवीजन सौम्या गिरी को सीजेएम बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःAllahabad High Court: बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर सीएम ने कहा, प्रयागराज न्याय की धरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details