प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाहर पंडित हत्या केस में करवरिया बंधुओं पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार और उदय भान करवरिया की याचिका खारिज कर दी है.
जवाहर पंडित हत्याकांड: करवरिया बंधुओं को कोर्ट से लगा झटका, नहीं वापस होगा मुकदमा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाहर पंडित हत्या केस में करवरिया बंधुओं को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और उदय भान करवरिया की उस याचिका को खारिज कर दिया, जो सरकार ने मुकदमे वापस लेने के लिए दायर की थी.
करवरिया बंधुओ को कोर्ट का तगड़ा झटका
मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि अधीनस्थ न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की करवरिया बंधुओं के खिलाफ हत्या केस को वापस लेने की अर्जी खारिज करने के आदेश को वैध करार दिया गया है. मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने यह आदेश दिया है.