उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रोन्नत शिक्षकों का स्थानांतरण रद्द करने के खिलाफ याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला - teachers petition reject

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने प्रोन्नत शिक्षकों का स्थानांतरण रद्द करने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के निर्णय को सही बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:48 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापकों के अंतर्जनपदी स्थानांतरण के मामले में प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों को मिले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को रद्द करने के बेसिक शिक्षा परिषद के निर्णय को सही ठहराया है. कोर्ट ने इस आदेश के खिलाफ दाखिल याचिकाएं खारिज कर दी हैं.

श्रद्धा यादव सहित दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी का कहना था कि यदि प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों को दूसरे जनपद में स्थानांतरित किया जाता है और उस जनपद में कार्यरत उसी बैच के शिक्षकों को प्रोन्नति प्राप्त नहीं हुई है तो इससे अव्यवस्था उत्पन्न होगी और सहकर्मियों के साथ काम करने में असहज स्थिति बनेगी.

प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि उन्होंने वर्ष 2023-24 की स्थानांतरण नीति के तहत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था. उनका आवेदन स्वीकार हो गया और स्थानांतरण का आदेश भी जारी हो गया. लेकिन, इसके बाद उनको मूल जनपद से कार्य मुक्त नहीं किया गया. इसके खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि उक्त शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निरस्त किया जा चुका है. इस पर कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं और नए सिरे से याचिका दाखिल करने की अनुमति दी.

शिक्षकों ने दोबारा याचिका दाखिल कर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी 16 जून 2023 और 28 जून 2023 के सर्कुलर को चुनौती दी. इस सर्कुलर में कहा गया था कि प्रोन्नत पद पर कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरित जनपद में बैच की प्रोन्नति वर्ष अथवा मौलिक तिथि के आधार पर कार्य मुक्त किया जाएगा. याची के अधिवक्ता का कहना था कि स्थानांतरण नीति का निर्धारण शासन द्वारा किया गया है. सचिव को इसमें कोई आधारभूत परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है. एक बार स्थानांतरण का निर्णय हो जाने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ऐसी शर्त नहीं लगा सकते, जिससे की स्थानांतरण नीति विफल हो जाए. दूसरी ओर परिषद के अधिवक्ता का कहना था कि अगर स्थानांतरित जनपद में कार्यरत बैच की प्रोन्नति नहीं हुई है तो प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों को उस जिले में स्थानांतरित करने से वहां के समकक्ष शिक्षकों की प्रोन्नति होने पर विसंगति आ जाएगी. कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए याचिकाएं खारिज कर दीं.

यह भी पढ़ें:वसीम रिजवी को मारने का फतवा जारी करने वाले इस्लामिक स्कॉलर को 5 माह बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें:शीतलहर का प्रकोप, राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 13 जनवरी तक बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details