प्रयागराज: राजस्व अधिकारी द्वारा हाथ से अपठनीय आदेश लिखे जाने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एक ओर इसरो चंद्रयान भेज रहा है और दूसरी ओर अधिकारी हाथ से ऐसे आदेश लिख रहे हैं, जिसे पढ़ पाना भी संभव नहीं है. शनिवार को मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा कि अदालत इस बात से आश्चर्यचकित है कि 21वीं सदी में जब भारत 'चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग' की प्रक्रिया में है. वहीं, चकबंदी जौनपुर के उप निदेशक ने अपनी हस्तलिखित में एक छोटा सा विवादित आदेश पारित किया है, जो बिल्कुल पढ़ने योग्य नहीं है. जबकि, अन्य विकल्प उपलब्ध हैं जैसे कि कंप्यूटर या वॉयस टाइपिंग का उपयोग करना. हालांकि, अधिकारी ने इसका उपयोग नहीं किया है.
कोर्ट में मौजूद कुछ वकीलों से आदेश पढ़ने के लिए भी कहा गया. लेकिन, कोई भी इसे पढ़ नहीं सका. अदालत ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी पक्षों की ओर से पेश होने वाले वकील, यहां तक कि अदालत में मौजूद बार के सदस्य भी पूरे आदेश को सही ढंग से पढ़ने में सक्षम नहीं हैं. कोर्ट ने चकबंदी, जौनपुर के उप निदेशक को ऐसा आदेश पारित करने का निर्देश दिया, जो स्पष्ट हस्तलिखित या कंप्यूटर टाइपिंग द्वारा सुपाठ्य हो.