प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर की बड़हल गांव नगर पंचायत की सीमा में 7 गांव जोड़े जाने संबंधित 10 अगस्त 2022 को जारी राज्य सरकार की अधिसूचना को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि नगर पंचायत की सीमा में इन गांवों को जोड़े जाने के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. नगर पंचायत एक्ट में दी गई प्रक्रिया का पालन किए बिना नगर पंचायत की सीमा को घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता है. सुजीत और पांच अन्य ग्राम प्रधानों ने राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ की खंडपीठ ने सुनवाई की.
शिकायतकर्ता का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और विभु राय का कहना था कि राज्यपाल ने 12 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी कर नगर पंचायत क्षेत्र में 10 गांव को जोड़ने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव के खिलाफ आपत्तियां लंबित रहते हुए 27 जुलाई 2022 को अधिसूचना जारी कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया. इसके पश्चात 10 अगस्त 2022 को एक और अधिसूचना जारी की गई जिसमें कहा गया कि टाइपिंग की गलती के कारण 7 गांव उक्त अधि सूचना में शामिल किए जाने से रह गए है. इसमें सुधार करते हुए गरथली, संसारपुर, बसावनपुर, मिश्ररौली, कुराव, महूलिआ और खजुहा को भी जोड़ दिया गया. अधिवक्ता की दलील थी कि यूपी म्युनिसिपालिटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आरंभिक अधिसूचना जारी करके लोगों की आपत्तियों का निस्तारण किए बिना नगर पंचायत की सीमा को घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता है.