उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन 5 उपाध्यक्ष चुने गए, जानिए कौन हैं?

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के लिए उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 7356 मतों की गिनती पूरी हो गई. आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र जय हिंद, अरविंद कुमार श्रीवास्तव और स्वर्णलता सुमन विजयी घोषित किए गए.

जाने किसे कितना मत मिला
जाने किसे कितना मत मिला

By

Published : Feb 15, 2023, 10:26 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पांच पदों की मतगणना बुधवार दोपहर पूरी हो गई. गिनती पूरी होने के बाद उपाध्यक्ष के पांच पदों पर क्रमशः आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र जय हिंद, अरविंद कुमार श्रीवास्तव और स्वर्णलता सुमन विजयी घोषित किए गए.

मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुल 7356 मतों की गणना में उपाध्यक्ष के लिए पहले नंबर पर निर्वाचित पूर्व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी आशुतोष पांडेय को कुल 1597 मत मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे अशोक कुमार त्रिपाठी ने 1460 वोट प्राप्त किए. वहीं, तीसरे नंबर पर आए पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र जय हिंद को 1235 मत मिले. साथ ही चौथे स्थान पर रहे अरविंद कुमार श्रीवास्तव को 1214 और पांचवें स्थान पर रही स्वर्णलता सुमन को 1211 वोट मिले. अखिलेश कुमार मिश्र 1191 मत पाकर सातवें, परवेज इकबाल अंसारी 1161 मतों के साथ आठवें, सुभाष चंद्र यादव 1108 पाकर नौंवे, अशोक कुमार गुप्ता 1098 वोट लेकर दसवें एवं कमलेश रतन यादव 1034 मतों के साथ 11वें स्थान पर रहे.

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना में आशुतोष तिवारी, सोम नारायण मिश्र, यतीन्द्र, राजेश खरे, मृत्युंजय तिवारी आदि ने भी सहयोग किया. उपाध्यक्ष पद की गिनती पूरी होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट परिसर से निकलकर हनुमान मंदिर और आसपास ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला. विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं का आभार जताया. गवर्निंग काउंसिल सदस्यों की गिनती जारी है. शीतला प्रसाद, मनीष द्विवेदी अखिलेश शर्मा, उत्पल सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ल आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है.

यह भी पढे़ं- Agra Crime News: प्रेम प्रसंग में हुई थी नरेंद्र की हत्या, रिश्तेदार ने ही उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details