उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल - हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों से चली आ रही इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. अधिवक्ताओं ने सोमवार 19 अगस्त से न्यायिक कार्य पर वापस लौटने का फैसला लिया है.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल.

By

Published : Aug 18, 2019, 7:50 AM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिकरण गठन के मुद्दे को वृहदपीठ को सुपुर्द करने आदेश के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चार दिन से जारी हड़ताल स्थगित कर दी है. सोमवार 19 अगस्त से अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य पर वापस लौटने का फैसला लिया है.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल-

  • बार एसोसिएशन के पुस्तकालय हाल में हुई आम सभा.
  • सभा की अध्यक्षता राकेश पांडेय और संचालन महासचिव जेबी सिंह ने किया.
  • बार के घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार 17 अगस्त को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरात रहे.
  • अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी के चलते अदालतों में काम नहीं हुआ.
  • लखनऊ में अधिकरण की पीठ स्थापित करने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया गया और प्रस्तावित कानून की प्रतियां जलाई गईं.
  • अधिवक्ताओं ने अम्बेडकर मूर्ति चौराहे पर प्रदर्शन किया.
  • सभा में जारी हड़ताल स्थगित कर क्रमिक अनशन का फैसला लिया गया.
  • बार के पदाधिकारी वृहदपीठ शीघ्र गठन के लिए मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर से मिलकर अनुरोध करेंगे.

सोमवार को भी अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा ट्रिब्युनल के स्थापना को लेकर इलाहाबाद और लखनऊ के वकीलों में खींचतानी जारी है. इसे लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन ने सोमवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है. इस सम्बंध में अवध बार के कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता बार अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी और संचालन बालकेश्वर श्रीवास्तव ने किया. बैठक में अधिकरण विधेयक-2019 के अनुसार इसकी स्थापना लखनऊ में ही किए जाने की मांग दोहरायी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details