उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 जनवरी को होगा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव - Bar Association elections

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का चुनाव 30 जनवरी को होगा. कार्यकारिणी ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Allahabad High Court

By

Published : Dec 23, 2022, 10:58 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी चुनाव 30 जनवरी को होगा. इस संबंध में शुक्रवार को हुई एक बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी ने आगामी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके अनुसार वार्षिक चुनाव के लिए आम सभा 5 दिसंबर 2022 को हो चुकी है.

गौरतलब है कि आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 2 जनवरी 2023 को किया जाएगा. 3 जनवरी को इस पर आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 9 से 11 जनवरी तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी. इस दौरान प्रत्याशी सिक्योरिटी मनी भी जमा कर सकेंगे. 12 से 14 जनवरी तक नामांकन होगा तथा 15 जनवरी को नाम वापसी की जा सकेगी.

16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी 17 को इस पर आपत्ति दाखिल की जा सकेगी. 20 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. इसके पश्चात 30 जनवरी को मतदान होगा. शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत और संचालन महासचिव एसडी सिंह जादौन ने किया.

प्रेस सचिव आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने चुनाव प्रचार सामग्री हाई कोर्ट परिसर के 100 मीटर की परिधि से हटा दें. अन्यथा ऐसे प्रत्याशी जिनकी चुनाव प्रचार सामग्री हाईकोर्ट परिसर के आसपास दिखेगी उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन सदस्यों ने अपने घोषणा पत्र जमा नहीं किए हैं. वह 5 जनवरी तक काउंटर संख्या 7 पर अपने घोषणा पत्र जमा कर दें, जिन्होंने पूर्व में जमा किए थे, उन्हें दोबारा जमा करने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ेंःदारोगा भर्ती के ऑनलाइन एग्जाम में हर प्रश्न का 9 सेकंड में दिया जवाब, अब होगी यह कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details