लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम गठित की गई है. हाईकोर्ट ने टीम का अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह को नामित किया है.
एक दिसंबर को होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव - Lucknow
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम गठित की गई है. हाईकोर्ट ने टीम का अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह को नामित किया है.
टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ अधिवक्ता एनसी राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता कीपी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी शामिल हैं. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने संतोष कुमार मिश्र व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है.
बार एसोसिएशन के बाई लाज के अनुसार एसोसिएशन के वरिष्ठता क्रम से पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एल्डर कमेटी का गठन किया जाता है, जिसपर निर्वाचन अधिकारी नामित कर चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है. एल्डर कमेटी पर जानबूझकर विवाद किया गया, जिसपर कोर्ट ने याचीगण व पूर्व पदाधिकारियों से दो-दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम मांगे और एक नाम कोर्ट की ओर से दिया गया. एल्डर कमेटी का गठन न कर चुनाव कमेटी गठित कर दी गई है. जो बार एसोसिएशन के चुनाव का संचालन करेगी. कमेटी पर मतदाता सूची तैयार कर चुनाव कार्यक्रम जारी करने और मतदान के बाद परिणाम घोषित करने का अधिकार होगा.