प्रयागराज: 23 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में महासचिव जेबी सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट एवं बजट पेश किया. पिछले 11 महीनों में 4 करोड़ 4 हजार 818 रूपये की आय होने की बात कही गई. खर्च का ब्यौरा भी दिया गया, जो 27 जनवरी को जन सामान के लिए उपलब्ध होगा.
बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय ने नई कार्यकारिणी के चुनाव का प्रस्ताव रखा. जिस पर आम सभा ने 19 फरवरी को मतदान कराने का प्रस्ताव ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. साथ ही बीसी मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी की भी घोषणा कर दी गई. कमेटी के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ अधिवक्ता एनसी राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वीके सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव शामिल हैं.