उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने PDA से ध्वस्तीकरण नोटिसों का मांगा ब्यौरा - demolition notice

विजय टावर के ध्वस्तीकरण के मामले में पीडीए ने हाईकोर्ट में कमिश्नर के आदेश को चुनौती थी, जिस पर कोर्ट ने विपक्षी को ध्वस्तीकरण की नोटिस तामील होने पर संदेह व्यक्त करने के कमिश्नर के आदेश को सही नहीं माना है. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीडीए के सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट

By

Published : Nov 13, 2020, 1:59 AM IST

प्रयागराज:बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के विजय टावर के ध्वस्तीकरण के मामले में हाई कोर्ट से पीडीए को झटका लगा है. कोर्ट ने ऐसे ध्वस्तीकरण नोटिसों का ब्यौरा मांगा है जिन नोटिसों पर तीन साल बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कोर्ट ने कहा कि नोटिसों पर कार्रवाई न होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.

कोर्ट ने पीडीए के सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा

गौरतलब है कि पीडीए द्वारा हाइकोर्ट में कमिश्नर के आदेश को चुनौती दी गई थी. याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जहां विपक्षी को ध्वस्तीकरण की नोटिस तामील होने पर संदेह व्यक्त करने के कमिश्नर के आदेश को सही नहीं माना. वही पीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण नोटिस जारी करने के बाद कोई कार्रवाई न करने को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा है. इसके लिए कोर्ट ने पीडीए के सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है.कोर्ट ने पीडीए से पूछा है कि ऐसी कितनी ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की गई हैं जिन पर तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नोटिस जारी कर कोई कार्यवाही न करने का बना हुआ है चलन

सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि प्राधिकरण में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण नोटिस जारी कर कोई कार्यवाही न करने का चलन बना हुआ है. ऐसे लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए.वहीं कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जब विपक्षी स्वयं ही अवैध निर्माण हटाने के लिए तैयार है, ऐसे में वह छः हफ्ते में भवन को नक्शे के अनुसार कायम करने के लिए अवैध निर्माण हटा लें.

याचिका पर अगली सुनवाई 10 दिसम्बर

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की याचिका पर दिया है. याचिका की अगली सुनवाई 10 दिसम्बर को होगी. अगली सुनवाई में पीडीए के अधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर विचार किया जायेगा.

दरअसल, प्रयागराज के अल्लापुर स्थित विजय टावर के अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर पीडीए ने 12 दिसम्बर 2007 को नोटिस जारी किया था. इस मामले में 13 साल तक कोई कार्रवाई नहीं गयी और अचानक ध्वस्तीकरण करने पहुंचे तो विपक्ष की तरफ से चुनौती दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details