उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने याची से कहा- आगरा में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों का दें ब्यौरा - प्रयागराज समाचार

आगरा में जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्यवाई की मांग में जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचि से प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों का ब्यौरा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Nov 17, 2020, 9:41 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा के उद्योगों द्वारा किये जा रहे जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका को सुनवाई के लिए 11 दिसंबर को पेश करने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने याची से प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों का ब्यौरा दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि याचिका में स्पष्ट नहीं है कि कौन से उद्योगों के कारण प्रदूषण फैल रहा है. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर और न्यायमूर्ति राजुल भार्गव की खंडपीठ ने रवि गांधी की जनहित याचिका पर दिया है. याचिका में आगरा शहर में जल व वायु प्रदूषण फैला रहे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details