उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन - allahabad advocates protest

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने दिल्ली में हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. वकीलों का आरोप है कि हिंसा केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के इशारे पर हो रही है.

etv bharat
दिल्ली हिंसा के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2020, 4:38 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने दिल्ली में हो रही हिंसा के विरोध में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और ओवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही वकीलों ने दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वकीलों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करे, जिससे देश का माहौल सुधर सके.

दिल्ली हिंसा के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें-शुरू होते ही 35 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

बीजेपी नेता दे रहे हैं भड़काऊ बयान
वकीलों ने आरोप लगाया कि दिल्ली हिंसा में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का हाथ है. सरकार की साजिश के तहत ही दिल्ली में हिंसा हो रही है क्योंकि बीजेपी के नेता आए दिन भ़ड़काऊ बयान देकर आमजन को बरगलाने का काम करते हैं.

हिंसा नहीं रुकी तो करेंगे आंदोलन
वकीलों ने कहा कि कपिल मिश्रा और वारिस पठान जैसे लोगों ने देश को जलाया है. ऐसे लोगों पर ऐसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो, जिससे वह कभी बाहर न आ सकें. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को बर्खास्त करने की मांग भी की है. वकीलों ने कहा कि अगर ये हिंसा न रुकी तो हम आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details