उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 अनुभाग अधिकारी बने सहायक निबंधक, सुप्रीम कोर्ट जजों को सारस्वत सम्मान से किया जाएगा सम्मानित - saraswat samman

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन (Allahabad High Court Administration) ने आज उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के कई अधिकारियों को सहायक निबंधक के पद पर प्रोन्नति दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 9:35 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के 26 अनुभाग अधिकारियों को सहायक निबंधक पद पर प्रोन्नति प्रदान की है.

महानिबंधक राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के प्रोन्नत अधिकारियों में पंकज श्रीवास्तव (लखनऊ), अशोक कुमार भास्कर, पियूष कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ), राजीव मोहन वर्मा, इन्द्र शेखर प्रसाद, सुशील कुमार, डामर सिंह (लखनऊ), सुलतान सिंह (लखनऊ), शशिकांत सिंह गौर, ओंकार नाथ यादव, मंजू रानी, राजाश्रय तिवारी, नीलम सिंह, धीरुल तिवारी, राकेश सिंह, मनोज कुमार भट्ट, फैजान मोहम्मद, शिव कुशल सिंह (लखनऊ), सूरज दीन, शकील अहमद, पुष्पराज मिश्र, सत्य नारायन (लखनऊ), राम मिलन द्वितीय, राम प्रकाश (लखनऊ), अशोक कुमार द्वितीय व मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं.

उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक निरंजन, संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव गवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेश यादव, खेल सचिव पंकज कुशवाहा, कार्यकारिणी सदस्य भूपेश गौतम आदि ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है.

सुप्रीम कोर्ट जजों को सारस्वत सम्मान से नवाजेगा एडवोकेट्स एसोसिएशन

एडवोकेट्स एसोसिएशन शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट गए न्यायाधीशों को सारस्वत सम्मान से सम्मानित करेगा. इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से 50 वर्ष से अधिक वकालत का अनुभव वाले अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा और 21 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को विदाई दी जाएगी.

एसोसिएशन के महासचिव देशरतन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे मुख्य न्यायाधीश कक्ष के पार्श्व में स्थित उद्यान प्रांगण में आयोजित समारोह में एशिया के सबसे बड़े इस हाईकोर्ट से प्रोन्नत होकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को सारस्वत सम्मान प्रदान किया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के इन न्यायाधीशों से एसोसिएशन के उन 17 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मान से अलंकृत कराया जाएगा, जिन्होंने सक्रिय वकालत के पांच दशक पूर्ण कर लिए हैं.

एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि इस अवसर पर अगले सप्ताह सेवानिवृत हो रहे मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को भावभीनी विदाई दी जाएगी. सम्मान से अलंकृत होने वाले वरिष्ठ सदस्यों में अनिल प्रकाश माथुर, अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद सिंह, ब्रह्म पाल मालिक, वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन, वरिष्ठ अधिवक्ता एमडी सिंह शेखर, प्रबोध गौर, राकेश कुमार सिंह, रामेंद्र अस्थाना, राकेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता रविकिरण जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश त्रिवेदी, श्याम सुंदर त्रिपाठी, विद्याभूषण उपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वजाहत हुसैन खान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे ने 7 वर्ष की सजा के खिलाफ दायर की अपील, इस दिन होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी सर्वे : कल कोर्ट में दाखिल होगी रिपोर्ट, एएसआई की टीम ने जुटाए हैं 300 साक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details