उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसआईटी से तलब की आख्या - हाईकोर्ट ने llm छात्रा मामले में एसआईटी से तलब की आख्या

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी से आख्या तलब की है. इसके साथ ही कोर्ट ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए आदेश की प्रति सीजेएम के माध्यम से पीड़िता के परिवार को भेजने का निर्देश भी दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Sep 10, 2019, 8:15 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहजहांपुर में एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी से विवेचना की प्रगति आख्या तलब की है. कोर्ट ने आदेश की प्रति सीजेएम के माध्यम से पीड़िता के परिवार को भेजने का निर्देश भी दिया है. यह आदेश मामले की मॉनीटरिंग के लिए गठित न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान की खंडपीठ ने दिया है.

पीड़िता के परिवार की सुरक्षा पर जताई चिंता
सर्वोच्च अदालत ने पीड़िता व उसके परिजनों की इन कैमरा प्रोसीडिंग में बयान लिया. पीड़िता ने एसएस लॉ कॉलेज व उसके प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत की. उसके माता-पिता ने पीड़िता व परिवार की सुरक्षा पर चिंता जताई. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की.

इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद के खिलाफ FIR करने पर शाहजहांपुर के DM ने धमकाया : रेप पीड़िता

उसके बाद कोर्ट को बताया गया कि पीड़िता के पिता के 27 अगस्त 2019 के शिकायती पत्र के आधार पर एसएस लॉ कॉलेज के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कॉलेज में पीड़िता का भाई भी पढ़ रहा है. कोर्ट के आदेश पर पीड़िता को आल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस बापनूघर में रखे जाने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details