उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आश्रित कोटे में नियुक्ति शासनादेश तो नगर निगम को अर्जी की वैधता की जांच का अधिकार नहीं-हाईकोर्ट - latest news of Prayagraj

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जब याची की मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति का शासनादेश जारी हो चुका है तो नगर निगम को अर्जी की वैधता की जांच करने का अधिकार नहीं है. याचिका में शासनादेश के तहत आश्रित कोटे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति देने का समादेश जारी करने की मांग की गई थी.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jan 31, 2022, 10:45 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जब याची की मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति का शासनादेश जारी हो चुका है तो नगर निगम को अर्जी की वैधता की जांच करने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ को 3सितंबर 21के शासनादेश के तहत 6 हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने कुलवंत कुमार की याचिका पर दिया है.

इसे भी पढ़ेंःहाईकोर्ट में आनंद गिरि की जमानत पर नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए क्यों?

याचिका में शासनादेश के तहत आश्रित कोटे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति देने का समादेश जारी करने की मांग की गई थी. 15दिसंबर 21 को अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) ने याची से कुछ विंदुओं पर जानकारी मांगी, जिसका दस्तावेजी सबूत के साथ 18 दिसंबर 21 को जवाब दाखिल करने के बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया तो उसने कोर्ट की शरण ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details