प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि घटनास्थल के पुलिस थाने के बजाय दूसरे पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने पर क्षेत्राधिकार के आधार पर एफआईआर रद्द नहीं की जा सकती. यह विवेचना अधिकारी पर है कि वह प्रारंभिक जांच के बाद केस क्षेत्राधिकार वाले पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दे. कोर्ट ने कहा कि यदि एफआईआर से अपराध कारित होना प्रतीत होता है तो अपराध की एक धारा झूठी मनगढ़ंत होने के कारण राहत नहीं दी जा सकती.
कोर्ट ने दिल्ली में हुई आपराधिक घटना की बुलंदशहर के अनूपशहर थाने में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इंकार कर दिया है और याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल (Justice Sunita Agrawal) और न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर (Justice Sadhna Rani Thakur) की खंडपीठ ने अनिल कुमार राठौर की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि प्राथमिकी से उसके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता और अनूपशहर थाना पुलिस को दिल्ली में घटी घटना की एफआईआर दर्ज कर विवेचना का क्षेत्राधिकार नहीं है.
इसे भी पढ़ेंःस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवमानना नोटिस, एक माह में आदेश का पालन करने का निर्देश