प्रयागराजःहत्या के चार दोषियों की सजा के खिलाफ की गई अपील को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने जमानत पर रिहा तीन आरोपियों साधू, देवेंद्र और श्रीकृष्ण को फौरन अदालत में समर्पण कर सजा पूरा करने का निर्देश दिया है. जबकि एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर हत्या के चार आरोपियों को सत्र न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास दिये जाने को सही करार दिया है. कोर्ट ने सजा के खिलाफ अपील खारिज कर दी है. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी और न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की खंडपीठ ने प्रताप सिंह और अन्य की आपराधिक अपील को खारिज करते हुए दिया है.
आपको बता दें कि 11 नवंबर 2003 को रियाजुद्दीन जो तांगा चलाता है, उसको दूर-दराज ले जाकर पहले मारा-पीटा गया. इसके बाद ट्रैक्टर चढ़ा कर मार डाला गया. चश्मदीद गवाहों ने इस मामले में बयान दिया. मृतक के पिता ने उदौत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.