उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से खुलेगी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एक जून से खोला जाएगा. इस दौरान न तो पढ़ाई होगी और न ही शिक्षक आएंगे.

allahabad central university
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी.

By

Published : May 26, 2021, 6:15 AM IST

Updated : May 26, 2021, 6:21 AM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी व संघटक कॉलेज एक जून से खुल जाएंगे, लेकिन इस दौरान परिसर में न तो पढ़ाई होगी और न ही शिक्षक आएंगे. एक जून से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के कार्यालय खोले जाएंगे और सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्य किया जाएगा.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के साथ डीन और विभागाध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग हुई. इस मीटिंग में एक जून से परिसर को अधिकारिक कार्य करने के लिए खोलने पर सहमति बन गई है, जिसके बाद रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के शुक्ला की तरफ से विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेजों को एक जून से खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

10 से पांच बजे तक होगा कार्य

इस दौरान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रोस्टर के मुताबिक कार्य करने के लिए कर्मचारियों को बुलाया जाएगा. इस बीच जो कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे वो घर से ही कार्य करेंगे. दूसरी तरफ अभी तक जिस तरह से यूनिवर्सिटी के शिक्षक घरों से ऑनलाइन क्लासेज के जरिए छात्रों को पढ़ा रहे थे, वे उसी तरह से घरों से ही छात्रों को ऑनलाइन मोड में ही पढ़ाते रहेंगे.

इसे भी पढे़ं:बेकाबू हुआ कोरोना, बंद की गई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी
यूनिवर्सिटी परिसर में सिर्फ कर्मचारियों के आने जाने की अनुमति रहेगी और कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को आवश्यक कार्य से अंदर बुलाना पड़ा तो उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल की जाएगी. थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज होने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2021, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details