प्रयागराज:इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) के कुछ छात्रों ने मिलकर एक अनोखी मुहिम शुरू की है. महिलाओं में माहवारी के समय जागरुकता फैलाने और हाइजीन को लेकर विश्वविद्यालय के 5 छात्रों के एक समूह ने शहर में सेनिटरी पैड बैंक (sanitary pad bank) खोला है. जो पिछले 7 महीनों से अलोपी देवी मंदिर के पास स्थापित है. छात्र अभिषेक शुक्ला इस बैंक के संस्थापक हैं औैर अपने चार दोस्तों के साथ इस पैड बैंक को संचालित कर रहे हैं.
महीने के वो पांच दिन, उन गरीब लड़कियों के लिए भी सहूलियत भरे हों, इस उद्देश्य से प्रयागराज के छात्र अभिषेक शुक्ला ने सेनिटरी पैड बैंक की शुरुआत की है. ये सेनिटरी पैड बैंक शहर के अलोपीबाग चुंगी के पास स्थापित है. बैंक के संस्थापक अभिषेक का कहना है कि वह पिछले कई सालों से गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं और उसी दौरान उनके जहन में यह बात आई की कुछ बच्चे माहवारी के चलते पढ़ने के लिए नहीं आ पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1 जनवरी से इस बैंक की स्थापना की.
इस अनोखे बैंक में हर महीने गरीब महिलाओं को एक बार सेनिटरी पैड का पैकेट मुफ्त में दिया जाता है. इसके लिए उनको बकायदा एक फॉर्म भी भराया जाता है और उनका पूरा डिटेल भी एक रजिस्टर में मेंटेन किया जाता है. अभिषेक बताते हैं कि वह ट्यूशन के पैसों और अपने पर्सनल खर्चे से अपने साथियों संग इस बैंक को संचालित कर रहे हैं. हालांकि अब 40 से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़कर अभिषेक का साथ दे रहे है. अभिषेक का कहना है कि इसी तरह अगर सक्षम लोग इस बैंक को बढ़ावा देने के लिए आगे आएंगे तो महिलाओं की बीमारी को हम जड़ से खत्म कर सकते हैं.
इस पैड बैंक में बीते 7 माह में 300 से ज्यादा गरीब लड़कियां और महिलाओं का खाता खोला जा चुका है और वह हर महीने 10 से 15 किलोमीटर दूरी तय कर इस बैंक में खाता खुलवाने आ रही हैं. ज्यादातर गरीब महिलाएं प्रयागराज शहर के तुला रामबाग, कीडगंज, नैनी और झूंसी जैसे इलाके से आ रही हैं और बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
रजिस्टर में मेंटेन होती है डिटेल्स