प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी. इसी दौरान बैक पेपर की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. ये सभी परीक्षाएं 3 पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी हैं. छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
तीन पालियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षा
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाएं 3 पलियों में होंगी. प्रथम पाली की परीक्षा जहां सुबह 8 से 10 बजे तक होगी. तो वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगी और वहीं तृतीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी. इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन के लिए छात्रों को विभाग के एच.ओ.डी. से संपर्क करना होगा.
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षाओं का लिंक उपलब्ध रहेगा. जिसके बाद छात्र अपने पंजीकरण नंबर और रोल नंबर को भरकर परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय और प्रश्न पत्र चुनने के दौरान छात्रों को सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि छात्र को ही यह विकल्प चुनना होगा कि उसे किस विषय का कौन सा पेपर देना है.
छात्रों को परीक्षा के लिए मिलेगा 2 घंटे का समय
स्नातक और परास्नातक ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए सभी छात्रों को दो घंटे का वक्त दिया जाएगा. इसके अलावा सभी छात्रों को आधे घंटे का वक्त उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके उसे पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करने के लिए दिए जाएंगे. वहीं छात्रों को परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने के लिए A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करना होगा. उत्तर लिखने के दौरान छात्रों को प्रत्येक पेज पर पेज संख्या लिखनी होगी. इस परीक्षा में छात्रों को केवल 4 प्रश्नों के ही उत्तर लिखने होंगे. वहीं प्रत्येक प्रश्न का उत्तर नए पेज से लिखना शुरू करना होगा.