उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा होगी ऑनलाइन - semester exam will be online

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्सेज की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी. इसी दौरान बैक पेपर की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. ये सभी परीक्षाएं 3 पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी हैं.

तीन पालियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षा
तीन पालियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Mar 5, 2021, 12:17 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी. इसी दौरान बैक पेपर की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. ये सभी परीक्षाएं 3 पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी हैं. छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

तीन पालियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षा

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाएं 3 पलियों में होंगी. प्रथम पाली की परीक्षा जहां सुबह 8 से 10 बजे तक होगी. तो वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगी और वहीं तृतीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी. इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन के लिए छात्रों को विभाग के एच.ओ.डी. से संपर्क करना होगा.

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षाओं का लिंक उपलब्ध रहेगा. जिसके बाद छात्र अपने पंजीकरण नंबर और रोल नंबर को भरकर परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय और प्रश्न पत्र चुनने के दौरान छात्रों को सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि छात्र को ही यह विकल्प चुनना होगा कि उसे किस विषय का कौन सा पेपर देना है.

छात्रों को परीक्षा के लिए मिलेगा 2 घंटे का समय

स्नातक और परास्नातक ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए सभी छात्रों को दो घंटे का वक्त दिया जाएगा. इसके अलावा सभी छात्रों को आधे घंटे का वक्त उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके उसे पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करने के लिए दिए जाएंगे. वहीं छात्रों को परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने के लिए A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करना होगा. उत्तर लिखने के दौरान छात्रों को प्रत्येक पेज पर पेज संख्या लिखनी होगी. इस परीक्षा में छात्रों को केवल 4 प्रश्नों के ही उत्तर लिखने होंगे. वहीं प्रत्येक प्रश्न का उत्तर नए पेज से लिखना शुरू करना होगा.

ऑनलाइन परीक्षा के सभी दिशानिर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध

उत्तर लिखने का कार्य पूरा करने के बाद केवल उत्तर लिखे हुए पन्नों को क्रमानुसार स्कैन कर पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना है. उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ फाइल अपलोड करने के लिए एक ही मौका मिलेगा. वहीं इस पीडीएफ फाइल का नाम भी यूनिवर्सिटी द्वारा दिये गए फॉर्मेट के अनुसार लिखना होगा. जिसका विवरण और उदाहरण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ फाइल बनाकर उसे एक बार में परीक्षा के लिंक पर अपलोड करने का मौका मिलेगा.

बीएड परीक्षा की वजह से 19 अप्रैल की परीक्षा टली

बीएड प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है. ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 19 अप्रैल की परीक्षा की डेट बदलने की मांग की थी. जिसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेंद्र सिंह ने 19 अप्रैल की परीक्षा को 20 अप्रैल को कराने का फैसला किया है.

उत्तर पुस्तिका सबमिट करने का सिर्फ एक अवसर मिलेगा

परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन मोड के अलावा किसी दूसरे विकल्प के साथ जमा करने की व्यवस्था नहीं की गयी है. परीक्षा पुस्तिका केवल परीक्षा पोर्टल पर ही अपलोड की जा सकती है. परीक्षा पुस्तिका अपलोड करने के बाद परीक्षा पोर्टल द्वारा जारी की गयी प्राप्त रसीद को रिकॉर्ड के रूप में छात्रों को अपने पास सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. छात्र इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी दिशानिर्देशों को पढ़कर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details