इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित सेमेस्टर और बैक पेपर परीक्षा स्थगित - इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित सेमेस्टर और बैक पेपर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद नए सिरे से परीक्षा करवाने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवसिर्टी और उससे जुड़े कॉलेजों में 22 जनवरी से शुरू होने वाली ऑफलाइन परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं.बीए एलएलबी और एमबीए की सेमेस्टर परीक्षाएं 22 जनवरी से ऑफलाइन मोड में करवाने की तैयारी की गई थी. लेकिन एएन झा हॉस्टल और यूनिवसिर्टी की एफसीआई बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं 15 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाली एमएससी कॉग्निटिव साइंस की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, क्योंकि इस परीक्षा में छात्रों की संख्या कम है.
कोरोना संक्रमण की वजह से बैक परीक्षा स्थगित
बीते 8 जनवरी को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में परीक्षा समिति की बैठक हुई थी, जिसमे तय किया गया था कि सत्र 2019-20 की स्नातक की बीए, बीएससी बीकॉम और होम साइंस की बैक पेपर परीक्षा ऑफलाइन मोड में करवाई जाएगी. 21 जनवरी से बैक पेपर की परीक्षा करवाने योजना बनाई गई थी. लेकिन इस बीच एएन झा हॉस्टल और यूनिवसिर्टी की एफसीआई बिल्डिंग में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसके बाद छात्र हित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 21 जनवरी से शुरू होने वाली बैक पेपर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
22 व 23 जनवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा भी स्थगित
इसके साथ ही 22 जनवरी से होने वाली एमबीए तृतीय सेमेस्टर और 23 जनवरी से होने वाली बीए एलएलबी नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्थागित कर दी गई हैं. परीक्षा समिति की जल्द ही होने वाली बैठक के बाद परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा की जाएगी.
छात्रों ने वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव से ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की
यूनिवर्सिटी के एक डिपार्टमेंट और एएन झा हॉस्टल में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद छात्रों के एक गुट ने वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव से ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी. कोरोना संक्रमण का हवाला देकर छात्रों द्वारा की गई इस मांग को देखते हुए फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जल्द ही यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद नए सिरे से परीक्षा करवाने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.