उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बम बांधते समय हुआ ब्लास्ट, दो छात्र गंभीर रूप से घायल

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) के हॉस्टल में छात्रों द्वारा बनाया जा रहा बम अचनाक फट गया. इस हादसे में एक परास्नातक के एक छात्र के हाथों की हथेली ही उड़ गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 नामजद छात्रों समेत अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Student Prabhat Yadav injured
Student Prabhat Yadav injured

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 11:52 AM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को हॉस्टल के एक कमरे में अचानक बम फटने से 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक छात्र इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दूसरा छात्र मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस के अनुसार दोनों छात्र बम बांध रहे थे, इसी दौरान अचानक बम फटने से एक युवक की हथेली उड़ने के साथ ही सीने में गंभीर चोट लगी है. इस मामले में हॉस्टल के अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस 2 नामजद छात्रों समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

हॉस्टल के छात्रों ने अस्पताल में भर्ती करायाॉ
पूरा मामला इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सर पीसी बनर्जी हॉस्टल का है. यहां बुधवार की रात कमरा नंबर 68 में ब्लास्ट के बाद तेज धमाका हुआ. इस तेज धमाके की धमक सुनकर आस-पास कमरों के छात्र भी पहुंच गए. छात्रों ने यहां देखा तो कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. साथ ही एक छात्र प्रभात यादव तड़प रहा था. जबकि दूसरा छात्र जिसका नाम प्रत्यूष बताया जा रहा है, वह मामूली रूप से घायल हुआ था. छात्र प्रभात के एक हाथ की हथेली उड़ गई थी. साथ ही सीने और पेट में गंभीर चोट लगी थी. हॉस्टल के अन्य छात्रों ने इलाज के लिए प्रभात को इलाज के लिए बहादुर सप्रू बेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां छात्र की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दूसरा छात्र मौके से फरार हो गया.

पटाखे से घायल बताकर डॉक्टरों को किया गुमराह
कमरे में बम ब्लास्ट होने के बाद घायल छात्र प्रभात को लेकर उसके हॉस्टल के साथी अस्पताल लेकर गए. जबकि दूसरा घायल मौके से ही फरार हो गया था. जब घायल छात्र प्रभात को लेकर उसके साथी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों को बताया गया कि पटाखा फटने से वह घायल हुआ है, जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि पटाखे से इतनी गंभीर चोट नहीं लगती है. इस मामले में अन्य छात्रो ने कहा कि दूसरे हॉस्टल के छात्रों ने बम फेंक दिया था, जिसके फटने से छात्र घायल हुआ है.

हॉस्टल के कमरे को धुलकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास
सर पीसीबी हॉस्टल के जिस कमरे में बम फटा था, वहां पुलिस पहुंची तो कमरे को पानी से धुलने के बाद साफ कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो कमरे की छत पर भी मांस के टुकड़े चिपके मिले थे. जिसे देखने के बाद पुलिस अफसरों ने शक जताया कि कमरे के अंदर मौजूद छात्र ही बम बांध रहे थे, इस दौरान बम ब्लास्ट होने से दोनों छात्र घायल हुए हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी तहरीर
इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि घायल एक छात्र विश्वविद्यालय में परास्नातक की पढ़ाई करता है, लेकिन वह हॉस्टल का अन्तःवासी नहीं है. इसी के साथ विश्वविद्यालय की तरफ से पुलिस में दो नामजद छात्रों और कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस विश्वविद्यालय प्रशासन की तहरीर पर दोनों घायल छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है. इस पूरे मामले में एसीपी राजेश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल प्रशासन की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

हॉस्टलों के बीच पथराव और बमबाजी
इससे पहले बीते सप्ताह विश्वविद्यालय के 2 हॉस्टलों के छात्रों के बीच पथराव और बमबाजी हुई थी. हालांकि उस घटना में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ था, जबकि 7 महीने पहले विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में बम बरामद होने के बाद पूरे हॉस्टल को खाली कराने के बाद कार्रवाई हुई थी. विश्वविद्यालय के तमाम प्रयासों के बाद भी हॉस्टल में छात्रों द्वारा बम बनाने का काम बंद नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर में मिले कंकाल-नरमुंड और हड्डियां, मानव अंगों की तस्करी की आशंका

यह भी पढ़ें- किसानों को मालामाल कर देगी 'विराट मूंग': गेहूं-धान की फसल के बीच कर सकेंगे खेती, 4 बीघे में 10 क्विंटल तक पैदावार

ABOUT THE AUTHOR

...view details