उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी : लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी, ऐसा काम किया तो गिर सकती है गाज - इलाहाबाद न्यूज

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) प्रशासन लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के शुक्ला की तरफ से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है. जिसमें बिना सूचना तीन दिनों तक गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात रही गई है.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 16, 2021, 7:54 AM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में उन शिक्षकों के खिलाफ कड़ाई किए जाने की तैयारी की गयी है जो बिना किसी सूचना के तीन दिनों तक विश्वविद्यालय नहीं आएंगे. इसके साथ ही शिक्षकों के हाजिरी रजिस्टर को रोजाना चेक करने की जिम्मेदारी कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के डीन को सौंपी गयी हैं. यही नहीं चारों संकाय के डीन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वो हाजिरी के साथ ही शिक्षकों के अनुपस्थित होने की जानकारी रजिस्ट्रार को नियमित रूप से दें.


इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के शुक्ला की तरफ से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि सभी संकाय के डीन इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी शिक्षक बगैर सूचना के तीन दिनों तक गैर हाजिर रहें तो उसकी सूचना तत्काल रजिस्ट्रार को दी जाए. इस तरह की लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिना किसी सूचना के तीन दिनों तक कैंपस से गायब रहना घोर लापरवाही मानी जाएगी.


इसके साथ सही रजिस्ट्रार की तरफ से अलग-अलग संकाय के डीन को पत्र भेजकर समय-समय पर विभागों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इस पत्र में रजिस्ट्रार की तरफ से कहा गया है कि संकाय के डीन समय-समय पर सभी विभागों का निरीक्षण करें. इसके साथ ही विभागों में हाजिरी रजिस्टर रखा जाए, जिस पर सभी कर्मचारी रोजाना नियमित रूप से साइन करें. बीमारी या किसी दूसरी वजह से यदि कोई गैर हाजिर रहता है तो उसकी सूचना संबंधित विभाग के जिम्मेदार को समय से दी जाए.

यूनिवर्सिटी कैंपस से संचालित हो रहे ऑनलाइन क्लासेज

इस समय इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. ऐसे में सभी शिक्षक समय से यूनिवर्सिटी पहुंचकर वहीं से ऑनलाइन क्लासेज के जरिये छात्रों को पढ़ा रहे हैं. इस दौरान कई बार शिक्षकों के समय से न पहुंचने की वजह से क्लासेज न चलने की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार की तरफ से ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. अपने पत्र में रजिस्ट्रार ने कहा है कि सभी संकाय के डीन और विभागों के विभागाध्यक्ष इस बात का ध्यान रखें कि, छात्रों की कक्षाए समय से और नियमित रूप से चलें.

इसे भी पढ़ें :Tokyo Olympics-2020: सेल्फी प्वाइंट के जरिए रेलवे बढ़ा रहा खिलाड़ियों का मनोबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details