प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में उन शिक्षकों के खिलाफ कड़ाई किए जाने की तैयारी की गयी है जो बिना किसी सूचना के तीन दिनों तक विश्वविद्यालय नहीं आएंगे. इसके साथ ही शिक्षकों के हाजिरी रजिस्टर को रोजाना चेक करने की जिम्मेदारी कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के डीन को सौंपी गयी हैं. यही नहीं चारों संकाय के डीन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वो हाजिरी के साथ ही शिक्षकों के अनुपस्थित होने की जानकारी रजिस्ट्रार को नियमित रूप से दें.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के शुक्ला की तरफ से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि सभी संकाय के डीन इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी शिक्षक बगैर सूचना के तीन दिनों तक गैर हाजिर रहें तो उसकी सूचना तत्काल रजिस्ट्रार को दी जाए. इस तरह की लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिना किसी सूचना के तीन दिनों तक कैंपस से गायब रहना घोर लापरवाही मानी जाएगी.
इसके साथ सही रजिस्ट्रार की तरफ से अलग-अलग संकाय के डीन को पत्र भेजकर समय-समय पर विभागों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इस पत्र में रजिस्ट्रार की तरफ से कहा गया है कि संकाय के डीन समय-समय पर सभी विभागों का निरीक्षण करें. इसके साथ ही विभागों में हाजिरी रजिस्टर रखा जाए, जिस पर सभी कर्मचारी रोजाना नियमित रूप से साइन करें. बीमारी या किसी दूसरी वजह से यदि कोई गैर हाजिर रहता है तो उसकी सूचना संबंधित विभाग के जिम्मेदार को समय से दी जाए.