उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: इलाहाबाद बैंक की खत्म हुई 154 साल पुरानी पहचान - इलाहाबाद बैंक की खत्म हुई 154 साल पुरानी पहचान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद के नाम से मशहूर बैंक अब अपनी पहचान खोने जा रहा है. इलाहाबाद बैंक जो इसी नाम से पूरा देश-विदेश में अपनी जगह बनाई अब वह इंडियन बैंक के नाम से जाना जाएगा.

इलाहाबाद बैंक खो रहा अपनी पहचान.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:30 PM IST

प्रयागराज: जिले की पहचान को लेकर लोगों की ओर से शुरू संघर्ष के बीच शहर वासियों को एक और झटका लगा है. इलाहाबाद बैंक की 154 वर्ष पुरानी पहचान अब खत्म होने जा रही है. देश में नहीं विदेश में भी इस बैंक के माध्यम से जिले का नाम जाना जाता है. लेकिन देश में सबसे पुराने बैंकों में शामिल इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाएगा. इलाहाबाद बैंक की शुरुआत चौक स्थित बच्चा जी भवन से हुई थी, जिसके कैशियर बच्चा जी थे.

इलाहाबाद बैंक खो रहा अपनी पहचान.


इलाहाबाद बैंक खो रहा अपनी पहचान-

  • इलाहाबाद बैंक की शुरुआत चौक स्थित बच्चा जी भवन से हुई थी.
  • स्थानीय व्यापारियों और अफसरों ने इस बैंक की शुरुआत की थी.
  • ऐसा माना जाता है कि इसी बैंक के साथ ही देश में भी बैंकिंग सेवा की शुरुआत हुई थी.
  • इसके बाद बैंक सिविल लाइन शाखा में शिफ्ट हो गया.
  • इसी तरह सिविल लाइन बैंक की पहली शाखा बनी, जिसके बाद बैंक की शाखाएं देश के हर कोने में खुल गई.
  • पुराने उपभोक्ताओं की माने तो देश के चार प्रमुख बैंकों में इलाहाबाद बैंक शामिल है.
  • इलाहाबाद बैंक नाम शहर वासियों के द्वारा ही रखा गया था.
  • जो बाद में जाकर इलाहाबाद के नाम से पूरे देश में छा गया.
  • बच्चा जी के बेटों की माने तो बैंक में पैसा इन्हीं के परिवार के द्वारा डाला जाता था.
  • पैसा कम हो या फिर ज्यादा सब कुछ बच्चा जी ही देखते थे.
  • लेकिन आज 154 साल बाद इलाहाबाद बैंक अपनी पहचान खोने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details